अटल पेंशन योजना हेतु आवेदन / How to apply atal pension

अटल पेंशन योजना 
 

                  विषय – अटल पेंशन योजना 

अटल पेंशन योजना क्या है 

(APY )  सरकार की ऐसी योजना हैं ,जिसके अंतर्गत आप 60 साल की उम्र के पश्चात 1000/- से लेकर 5000/-रुपए प्रति माह प्राप्त कर सकते है। APY में आप 42 /-रुपए प्रति माह से 1454 रुपए प्रति महा जमा कर सकते है.60 साल की उम्र के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जायगी। इस योजना में 18 साल की उम्र से 40  साल की उम्र तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है।

अटल पेंशन योजना की पात्रता 

 

 

APY योजना के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। 40  वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश नहीं कर सकता है। वित्तमंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऐसा  कोई भी व्यक्ति जो आयकर अधिनियम के अनुसार आयकर दाता है अथवा रहा हे वह व्यक्ति APY का पात्र नहीं हैं। 

 

 

अटल पेंशन  योजना

के लाभ 

 

  1. अंशदाता को 1000 / रुपए से 5000 रुपए की आजीवन न्यूनतम पेंशन प्रापत होगी।

  2. अंशदाता की मृत्यु के बाद पेंशन पत्नी या पति को मिलती रहगी।

  3. पति /पत्नी की मृत्यु नामित को 60 वर्ष की आयु तक संचित पेंशन राशि की वापसी।

 

60 वर्ष से पूर्व अटल पेंशन धारक की मृत्यु होने पर 

APY में जमा कर्ता पति/पत्नी के पास अंशदान जारी रखने का विकल्प होता है।,जिसे शेष निहित समय में पति या पत्नी के नाम पर जारी रखा जा सकता हैं। जब तक की मूलदाता की उम्र 60 वर्ष न हो जाये। यदि पति या पत्नी जारी रखना नहीं चाहते है तो अंशदान के साथ साथ उसके साथ उसके अंशदान पर वास्तविक व्याज के साथ वापस कर दिया जायगा। 

अटल पेंशन योजना का आवेदन कैसे करे 

APY के लिए आप किसी भी CSC सेंटर या नजदीकी जन सेवा केंद्र या किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर कर सकते है.

किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी एवं सरकारी योजनाओ की सटीक जानकारी के लिये निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आज ही आप हमारे व्हाट्सप चैनल से जुड़े। 

JOIN OUR WHATSUAPP CHANEL

अटल पेंशन  हेतु आवेदन फॉर्म 

CLICK HERE     

अटल पेंशन बंद करने का फॉर्म

( मृत्यु होने की दशा मैं)

CLICK HERE   

अटल पेंशन  खाता बंद करने का फॉर्म  

अटल पेंशन E -PRAN नंबर प्राप्त करने हेतु  

CLICK HERE   

CLICK HERE

अटल पेंशन  योजना

अधिकारीक  वेबसाइट (OFFICEL WEBSITE)

CLICK HERE  

Scroll to Top
Sarkarigyan.info