आभा कार्ड बनाये घर बैठे वो भी सिर्फ 5 मिनट में / Apply ABHA Card Just in 5 Minute

ABHA CARD

   विषय – आभा कार्ड /ABHA कार्ड 

आभा कार्ड 

क्या है 

आभा कार्ड १४ डिजिट का एक कार्ड  हैं। इस कार्ड के द्वारा आप आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आभा कार्ड में आप के स्वास्थ से सम्बंधित समस्त जानकारी होती हैं। ABHA CARD एक प्रकार से आप के स्वास्थ की जानकारी को एक जगह एकत्रित करने का एक साधन है। 

 

आभा कार्ड   के लाभ 

ABHA CARD  की फुल फॉर्म हैं – आयुष्मान  भारत हेल्थ कार्ड यह कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लांच किया गया हैं। 

  1. ABHA CARD आप के मेडिकल रिकॉर्ड को संग्रहित करता हैं। 

  2. ABHA CARD सुरक्षित एवं गोपनीय हैं। 

  3. ABHA CARD सहमति आधारित एक्सेस हैं। 

  4. ABHA CARD यह सुनिश्चित करता है कि स्वास्थ प्रदाता नियमो और विनयमो का पालन करें और रोगी से शुल्क के मामलो में पारदर्शी रहें। 

 

 

आभा कार्ड 

के लिए आवश्यक दस्तावेज 

ABHA CARD   के लिए आवेदनकर्ता को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं  जोकि निचे दिये गये हैं।

    • आधार कार्ड 

    • मोबाइल नंबर 

    • ईमेल आई.डी.

    • आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।

www.sarakarigyan.info

आभा कार्ड का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

 

ABHA CARD 

आप 

ABHA  कार्ड  की आधिकारिक वेबसाइट abha.abdm.gov.in. से  आप घर बैठे या  नजदीक जान सेवा केंद्र  से भरवा  सकते हैं।

ABHA CARD    के लिए सर्वप्रथम आप गूगल पर abha.abdm.gov.in. टाइप करे।

उसके बाद Create ABHA Number  पर क्लिक करें। क्लीक  करने के बाद आप की दो ऑप्शन शो होंगे।

1 .Create Your ABHA Number Using AADHAR

2. Create Your ABHA Number Using Driving Licence

Create Your ABHA Number Using AADHAR पर क्लिक करने के बाद आप अपना आधार नंबर डालें। आधार नंबर डालने के बाद आप कैप्चा डालकर next बटन पर क्लिक करें। 

वेलिडेट आप को एक OTP प्राप्त होगा। जो OTP आप को प्राप्त हुआ हैं वोOTP डाले .उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर next बटन पर क्लिक करें। 

उसके के बाद आप अपनी डिटेल भरे। अपना मोबाइल नंबर डाले ,ईमेल आई.डी डाले। अपना एड्रेस डाले।

समस्त डिटेल डालने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दे। 

आप का ABHA CARD  जनरेट हो जायगा। उसके बाद आपने आभा कार्ड प्रिंट/डाउनलोड कर सकते हैं। 

 

  नोट – ABHA CARD  के लिए आप के आधार में मोबाइल नम्बर रेजिस्टर्ड होना जरुरी हैं। 

 

किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओ की सटीक जानकारी के लिये निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आज ही आप हमारे व्हाट्सप चैनल एवं यूट्यूब चैनल  से जुड़े।

JOIN OUR WHATSUAPP CHANEL

JOIN OUR YOUTUBE CHANEL 

Apply for ABHA   Registration 

CLICK HERE     

LOGIN FOR ABHA BY Mobile Number

CLICK HERE   

LOGIN FOR ABHA BY ABHA Number

CLICK HERE

Income Tax Return Filling

अधिकारीक  वेबसाइट (OFFICEL WEBSITE)

CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Sarkarigyan.info