आयुष्मान कार्ड हेतु आवेदन / Apply For Ayushman Card

AYUSHMAN CARD आयुष्मान कार्ड
 

              विषय – आयुष्मान (PMJAY) कार्ड 

आयुष्मान योजना क्या है 

(PMJAY) आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवार पर  बीमारियों पर खर्च होने वाले आर्थिक भोझ एवं गुड़वत्ता पूर्वक इलाज उपलब्ध कराना है। पात्र परिवारों को 5 लाख तक का इलाज उपलब्ध कराना है। 

आयुष्मान कार्ड पात्रता 

AYUSHMAN CARD  बनवाने के लिये प्रत्येक वहे व्यक्ति पात्र हैं जिसके पास अंत्योदय Ration Card ( लाल कार्ड ) है ,या जिस के पास पात्र गृहस्ती (सफ़ेद कार्ड )हे ,जिनके कार्ड में 6 यूनिट से अधिक है व 2011 के सर्वे के अनुसार भारत सरकार के द्वारा जारी लिस्ट के तहत छूटे हुए अभ्यार्थी PMJAY कार्ड बनवा सकते हैं।

नोट – आयुष्मान (PMJAY)  की पात्रता जानने के लिये आप 14555 पर भी काल कर सकते हैं। 

आयुष्मान कार्ड के लाभ 

  • प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का उपचार निःशुल्क उपलब्ध। 

  • योजना से संबद्ध किसी भी सरकारी एवं निजी अस्पातल में मुफ्त इलाज उपलब्ध है।   

  • PMJAY मैं पुरानी बीमारियाँ भी कवर की जाती है। 

  • कुछ बीमारियों में हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले व बाद के खर्चे भी कवर किये जाते है।

आयुष्मान  में कौन सी बीमारियों का इलाज उपलब्ध हैं 

PMJAY  CARD  के द्वारा मलेरिया बुखार ,HIV ,बच्चेदानी की सर्जरी ,बुखार, एवं मोतियाबिंद ,हर्निया ,पाईल्स ,डेंगू ,कैंसर ,घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण ह्रदयरोग और TV जैसी इत्यादि बीमारियों का इलाज होता है।

SARKARI GYAN INFO

www.sarkarigyan.info

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ?

AYUSHMAN CARD  आप  आयुष्मान वेबसाइट से या ऐप से घर बैठे  नजदीक जान सेवा केंद्र या राशन वितरण की दुकान से बनवा सकते हैं। 

आयुष्मान कार्ड के लिए सर्वप्रथम आप गूगल पर टाईप करे beneficiary.nha.gov.in .उसके बाद कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा   

 ↓

इसके बाद आप बेनेफिशरी वाला ऑप्शन चुनेगे। उसमे सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालेंगे। नंबर डालने के बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। OTP डालने के बाद आप कैप्चा दाल कर वेरीफाई करंगे। 

उसके बाद आप के पास scheme वला ऑप्शन आएगा उसमे 4 स्कीम आ रही होंगी कोई भी एक स्कीम चुनेंगे। उसके बाद स्टेट वाले ऑप्शन में आप अपना स्टेट डालेंगे। सब स्कीम वाले ऑप्शन में 7 ऑप्शन आ रहे होंगे। आप जिस स्कीम में आते हो वो स्कीम चुन लेना।स्कीम चुनने के बाद अपने जिले का चुनाव कर लेंगे। जिला चुनने के बाद सर्च बाय का ऑप्शन शो हो रहा होगा। उसमे जो ऑप्शन आ रहे होंगे।उनमे से जिस ऑप्शन से आप अपना नाम सर्च करना चाहते होंगे उस ऑप्शन के द्वारा अपना नाम सर्च कर  लेंगे।

उसके बाद यदि आप का नाम आयुष्मान लिस्ट में होगा तो आप की फॅमिली डिटेल शो हो जायगी। उसके बाद आप को अपने फॅमिली की डिटेल की kyc करनी होगी। kyc आप ३ माध्यम से कर सकते हैं।  

प्रथम फिंगर प्रिंट डिवाइस द्वारा ,दूसरा आधार में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के OTP द्वारा ,तीसरी फेस द्वारा।  इसके अतिरिक्त आप को अपनी फुल डिटेल भरनी होगी।KYC होने के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

नोट – आयुष्मान आप लेबर कार्ड ,राशन कार्ड,आधार कार्ड ,अपने या परिवार के नाम ,PMJAYID ,आदि के माध्यम से आप अपना आयुष्मान कार्ड सर्च कर सकते हैं। 

नोट –आयुष्मान कार्ड के लिए आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिंगरप्रिंट डिवाइस होना जरुरी हैं। 

ध्यान दे – यदि आयुष्मान लिस्ट में नाम आप के आधार में नाम से काफी अलग हो तो आप आयुष्मान कार्ड की KYC न करे।आप का कार्ड पेंडिंग में जा सकता हैं। 

किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी एवं सरकारी योजनाओ की सटीक जानकारी के लिये निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आज ही आप हमारे व्हाट्सप चैनल से जुड़े। 

JOIN OUR WHATSUAPP CHANEL

APPLAY FOR AYUSHMAN CARD

CLICK HERE     

AYUSHMAN CARD  KYC 

CLICK HERE   

AYUSHMAN CARD DOWNLOAD 

CLICK HERE   

आयुष्मान कार्ड अधिकारीक  वेबसाइट (OFFICEL WEBSITE)

CLICK HERE  

Scroll to Top
Sarkarigyan.info