आयुष्मान में कौन सी बीमारियों का इलाज उपलब्ध हैं
|
PMJAY CARD के द्वारा मलेरिया बुखार ,HIV ,बच्चेदानी की सर्जरी ,बुखार, एवं मोतियाबिंद ,हर्निया ,पाईल्स ,डेंगू ,कैंसर ,घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण ह्रदयरोग और TV जैसी इत्यादि बीमारियों का इलाज होता है।
|
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ?
|
AYUSHMAN CARD आप आयुष्मान वेबसाइट से या ऐप से घर बैठे नजदीक जान सेवा केंद्र या राशन वितरण की दुकान से बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड के लिए सर्वप्रथम आप गूगल पर टाईप करे beneficiary.nha.gov.in .उसके बाद कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा
↓
इसके बाद आप बेनेफिशरी वाला ऑप्शन चुनेगे। उसमे सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालेंगे। नंबर डालने के बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। OTP डालने के बाद आप कैप्चा दाल कर वेरीफाई करंगे।
उसके बाद आप के पास scheme वला ऑप्शन आएगा उसमे 4 स्कीम आ रही होंगी कोई भी एक स्कीम चुनेंगे। उसके बाद स्टेट वाले ऑप्शन में आप अपना स्टेट डालेंगे। सब स्कीम वाले ऑप्शन में 7 ऑप्शन आ रहे होंगे। आप जिस स्कीम में आते हो वो स्कीम चुन लेना।स्कीम चुनने के बाद अपने जिले का चुनाव कर लेंगे। जिला चुनने के बाद सर्च बाय का ऑप्शन शो हो रहा होगा। उसमे जो ऑप्शन आ रहे होंगे।उनमे से जिस ऑप्शन से आप अपना नाम सर्च करना चाहते होंगे उस ऑप्शन के द्वारा अपना नाम सर्च कर लेंगे।
उसके बाद यदि आप का नाम आयुष्मान लिस्ट में होगा तो आप की फॅमिली डिटेल शो हो जायगी। उसके बाद आप को अपने फॅमिली की डिटेल की kyc करनी होगी। kyc आप ३ माध्यम से कर सकते हैं।
प्रथम फिंगर प्रिंट डिवाइस द्वारा ,दूसरा आधार में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के OTP द्वारा ,तीसरी फेस द्वारा। इसके अतिरिक्त आप को अपनी फुल डिटेल भरनी होगी।KYC होने के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
नोट – आयुष्मान आप लेबर कार्ड ,राशन कार्ड,आधार कार्ड ,अपने या परिवार के नाम ,PMJAYID ,आदि के माध्यम से आप अपना आयुष्मान कार्ड सर्च कर सकते हैं।
नोट –आयुष्मान कार्ड के लिए आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिंगरप्रिंट डिवाइस होना जरुरी हैं।
ध्यान दे – यदि आयुष्मान लिस्ट में नाम आप के आधार में नाम से काफी अलग हो तो आप आयुष्मान कार्ड की KYC न करे।आप का कार्ड पेंडिंग में जा सकता हैं।
|