कन्या सुमंगला योजना क्या हे ?
यह योजना उत्तरप्रदेश सरकार की एक ऐसी योजना हैं जिसका उद्देश्य बेटी के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक बेटियों की शिक्षा और भविष्य को सुरक्षित रखने का प्रयास करना हैं। इस योजना का आरम्भ 25/10/2019 को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा किया गया था। जब इस योजना का शुभारभ किया गया था तो 15000 / रुपए दिए जाते थे किन्तु वर्तमान में ये धनराशि 25000 /- रुपए कर दी गयी हैं। इस मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण करने तक उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक बेटी को 25000 /- तक दिए जाते हैं।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के स्तर –
- प्रथम स्तर – कोई भी बेटी जिसका जन्म इस योजना के लागु होने के बाद( 25 /10 /2019 ) हुआ हो को 5000 /रुपए की धनराशि प्रदान की जायगी।
- द्वितीय स्तर – इस स्तर के अंतर्गत वह बालिकाएँ सम्मलित होंगी जिनका 1 वर्ष का टीकाकरण पूर्ण हो चूका हैं। उनको 2000/- धनराशि प्रदान किया जायगा।
- तृतीय स्तर – इसमे उन बेटियों को 3000 / रुपए के धनराशि प्रदान की जायगी जिन्होंने प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो।
- चतुर्थ स्तर – इसमे उन बेटियों को 3000 / रुपए के धनराशि प्रदान की जायगी जिन्होंने कक्षा 6 में प्रवेश लिया हो।
- पंचम स्तर – इसमे उन बेटियों को लाभ प्रदान किया जायगा जिहोने वर्तमान शैक्षिक सत्र में कक्षा 9 में प्रवेश लिया हो। इस में 5000 /- रुपए की धनराशि प्रदान की जायगी।
- षस्टम स्तर – इसमें वह समस्त बालिकाएं सम्मलित होंगी जो 12वी पास कर के चालू शैक्षिक सत्र में स्नातक डिग्री या कम से कम २ वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो। 7000 / धनराशि प्रदान की जायगी।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता –
- कन्या सुमंगला योजना का लाभार्थी उत्तरप्रदेश सरकार का स्थाई निवासी होना चाहिये उसके पास स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड ,राशन कार्ड या मूलनिवास प्रमाण पात्र होना चाहिये।
- लाभार्थी की वार्षिक आय 300000 /- से अधिक नहीं होनी चाहिये।
- परिवार में अधिकतम २ बच्चे ही होने चाहिए ,और इस योजना का लाभ परिवार की अधिकतम २ बच्चियों तक ही मिलेगा।
- यदि किसी परिवार में एक लड़का हे और दूसरे प्रसव में २ लड़कियों का जन्म होता हे तो ऐसी स्तिथि में 3 बच्चे होने पर भी दोनों बच्चियों को लाभ मिलेगा। और यदि पहले प्रसव में लड़की है और दूसरे प्रसव में पुनः २ लड़कियों का जन्म होता हैं तो भी तीनो बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- कन्या सुमंगला योजना हेतु यदि आवेदक माता /पिता दोनों जीवित है तो बैंक पास बुक के माता का बैंक खाता होना चाहिये ,माता के जीवित न होने की स्तिथि में पिता के बैंक खाता पर विचार किया जायगा।
- वर्तमान मूल निवास प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि माता /पिता में से किसी की मृत्यु हो चुकी हो )
- जनम प्रमाण पत्र (स्तर 1 व 2 में )
- गर्ल्स फोटो
- आधार कार्ड (माता व पिता का )
- जन्म प्रमाण पत्र नंबर वेरिफकशन के लिए (स्तर 1 व 2 में )
- स्कूल आई.डी. या एड्मिशन प्रमाण पत्र ( कक्षा 1 ,6 ,9 या स्नातक या २ वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में )
- मोबाइल नंबर अनिवार्य
स्तर 1 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बालिका का फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- माता जीवित हो तो माता की बैंक पास बुक
- माता पिता आधार
- मोबाइल नंबर
स्तर 2 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बालिका का फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- माता जीवित हो तो माता की बैंक पास बुक
- टीकाकरण प्रमाण पत्र
- माता पिता आधार
- मोबाइल नंबर
स्तर 3 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बालिका का फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- माता जीवित हो तो माता की बैंक पास बुक
- कक्षा 1 की आई कार्ड या एडमिशन प्रमाण पत्र
- माता पिता आधार
- मोबाइल नंबर
स्तर 4 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बालिका का फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- माता जीवित हो तो माता की बैंक पास बुक
- कक्षा 6 की आई कार्ड या एडमिशन प्रमाण पत्र
- माता पिता आधार
- मोबाइल नंबर
स्तर 5 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बालिका का फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- माता जीवित हो तो माता की बैंक पास बुक
- कक्षा 9 का आई कार्ड या एडमिशन प्रमाण पत्र
- माता पिता आधार
- मोबाइल नंबर
स्तर 6 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बालिका का फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- माता जीवित हो तो माता की बैंक पास बुक
- स्नातक या २ वर्षीय डिप्लोमा का आई कार्ड या एडमिशन प्रमाण पत्र
- 12 TH का अंकपत्र
- माता पिता आधार
- मोबाइल नंबर
कन्या सुमंगला योजना हेतु आवेदन – CLICK HERE
कन्या सुमंगला योजना हेतु लॉगिन – CLICK HERE
कन्या सुमंगला योजना पात्रता हेतु – CLICK HERE
कन्या सुमंगला योजना अधिकारिक वेबसाइट – CLICK HERE
- 1 कन्या सुमंगला योजना क्या हे ?
- 2 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के स्तर –
- 3 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता –
- 4 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- 5 स्तर 1 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 6 स्तर 2 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 7 स्तर 3 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 8 स्तर 4 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 9 स्तर 5 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 10 स्तर 6 के लिए आवश्यक दस्तावेज