
|
---|
ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. क्या है |
Driving Licenceआई. डी. पैनकार्ड,आधार कार्ड पासपोर्ट इत्यादि दस्तावेजो की तरह एक वेध आई.डी. प्रूफ हैं ,जिसके द्वारा आप टू व्हीलर या फोर व्हीलर फोर व्हीलर थ्री व्हीलर या अन्य कोई भी चला सकते हैं। इसका प्रयोग आप एड्रेस प्रूफ के रूप में भी कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति का बनाया जाता हैं। |
ड्राइविंग लाइसेंस किस के लिए जरुरी हैं |
ड्राइविंग लाइसेंसप्रत्येक उस महिला /पुरष के लिए अनिवार्य हे जो कोई भी टू व्हीलर या फोर व्हीलर थ्री व्हीलर या अन्य कोई भी वाहन चलता हैं। |
ड्राइविंग लाइसेंस के आवश्यक दस्तावेज – |
ड्राइविंग लाइसेंसके लिए आधार कार्ड ,आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य हैं ,यदि आप के आधार कार्ड मैं मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड नहीं है ,तो आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। यदि आप शिक्षित हे तो आप को आपके हाईस्कूल (10th ) का दस्तावेज लगाना अनिवार्य हैं। ड्राइविंग लाइसेंस के लिये ब्लड ग्रुप की जानकारी भी होना चाहिये ,ब्लड ग्रुप की जानकारी देना अनिवार्य नहीं हैं। |
![]() |
www.sarakarigyan.info |
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये ? |
ड्राइविंग लाइसेंसआप DRIVING LICENCE की आधिकारिक वेबसाइट Sarthi.parivahan.gov.in से आप घर बैठे या नजदीक जान सेवा केंद्र से बनवा सकते हैं।DRIVING LICENCE आई.डी.के लिए आप सर्वप्रथम Sarthi.parivahan.gov.in पर जाये उसके बाद आप अपना स्टेट चुने। स्टेट चुनने के बाद आप apply For लर्निंग लाइसेंस पर क्लिक करे। उसके बाद जनरल कैटेगरी पर क्लिक करे।उसके बाद आप आप SUBMIT BY AADHAR AUTHONTICATION पर क्लिक करने के बाद आधार नंबर डाले आधार नंबर डालने के बाद आप के मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा। उसके बबाद आप की आधार डिटेल आप क फॉर्म पर अपने आप भर जाएगा।उसके बाद आप के पास कुछ ऑप्शन शो होंगे जैसे १. moter SycleWith Gear ,२,Moter cycle Without Gear and ३.Light Moter vehicle .आप को यदि मोटरसाइकिल का बनवाना हे तो पहले ऑप्शन को चुने।स्कूटी का बनवाना हे तो २ ऑप्शन एवं कार का बनवना हे तो कार चुने।इसके बाद आप डॉक्युमनेट अपलोड करे फिर फीस जमा कर दे। 2 व्हीलर की फीस 200 एवं ४ व्हीलर की फीस 350 रुपए हैं। जब आप के द्वारा लगये गए डॉक्यूमेंट पास हो जायँगे फिर आप को एक आई.डी. पासवर्ड प्राप्त होगा। जिसको लॉगिन करने के पश्चात आप घर बैठे लर्निंग एग्जाम दे सकते हैं। एग्जाम पास करने के लिये आप को 15 में से 9 नंबर लाने होंगे। एग्जाम क्लियर करने के बाद आप को आप का लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हो जायगा। लर्निंग लाइसेंस प्राप्त होने के एक महा बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।नोट – आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी हैं। |
किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी एवं सरकारी योजनाओ की सटीक जानकारी के लिये निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आज ही आप हमारे व्हाट्सप चैनल एवं यूट्यूब चैनल से जुड़े।
JOIN OUR WHATSUAPP CHANEL
JOIN OUR YOUTUBE CHANEL
Apply for Learning Driving Licence |
CLICK HERE |
Apply for Driving Licence |
CLICK HERE |
Apply For Renew Driving Licence |
CLICK HERE |
Print Learning Licence |
CLICK HERE |
Driving Licenceअधिकारीक वेबसाइट (OFFICEL WEBSITE) |
CLICK HERE |