Categories: Other Important Links

How To Apply Passport / पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करे ?


पासपोर्ट क्या हैं ?

PASSPORT के द्वारा यह पता चलता हैं ,की आप की नागरिकता क्या हैं,और आप की पहचान क्या है। PASSPORT कीसी भी व्यक्ति के लिये एक यात्रा दस्तावेज हैं। पासपोर्ट के द्वारा आप अपने देश के बाहर किसी भी देश में यात्रा कर सकते हैं।

पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज –

PASSPORT के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं।

    • आधार कार्ड

    • पैन कार्ड

    • जन्मप्रमाण पत्र ( अनिवार्य नहीं है )

    • पासबुक ( अनिवार्य नहीं है)

    • शैक्षिक प्रमाण पत्र ( यदि शिक्षिक हों )

    • इसके अतिरिक्त राशन कार्ड ,इनकम टैक्स प्रूफ ,इलेक्ट्रिसिटी बिल ,ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आई.डी.कार्ड इनमे से यदि कुछ हो वो भी आप लगा सकते है।

    • यदि आवेदक नाबालिग है सम्बंधित नगर निगम द्वारा जनम प्रमाण पत्र ,माता या पिता या दोनों की PASSPORT कॉपी, माता – पिता दोनों की एड्रेस प्रूफ कॉपी।

    • नोट – आवेदन करते समय इस बात का विशेष ध्यान दे की आप के सभी दस्तावेजों में आप के नाम ,पिता एवं माता का नाम एवं जन्मतिथि एक सामान होनी चाहिए।

पासपोर्ट के लिये आवेदन कैसे करे ?

    • सर्वप्रथम PASSPORT सेवा की अधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाए।

    • New User Registration पर क्लीक करे।

    • उसके बाद अपने सिटी के आई.डी ऑफिस को चुने ,अपना नाम ,जन्म की तिथि ,जन्म का सिटी ,ईमेल आई.डी.एवं हिंट आंसर लिखे और कैप्चा डालकर रजिस्टर पर क्लिक कर दे।

    • उसके बाद आप की ईमेल आई.डी पर एक लिंक आया होगा उस लिंक पर क्लिक कर वेरिफाई कर दे.

    • इसके पश्चात E xisiting User Login पर ईमेल आई.डी एवं पासवर्ड जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय बनाया होगा उसे डाल कर लॉगिन कर ले।

    • उसके बाद आप के पास आवेदन के लिये दो विकल्प आ रहे होंगे ,प्रथम – डाउनलोड फॉर्म ,दूसरा – Click here to fill the application form online.आप दूसरा ऑप्शन से पासपोर्ट के लिये आवेदन करें।

    • अगले पेज पर आप new passport वाले ऑप्शन को चुने ,एवं अपनी सुविधा अनुसार 38 या 60 पेज चुन ले।

    • इसके बाद आप अपनी निजी जानकरी भरेंगे ,इस बात का ध्यान रखे की आप जो जानकारी भर रहे है वो आप की दस्तावेजों से मैच खाती हों।

    • अपने द्वारा भरी हुई जानकरी आप एक बार ध्यान से देख ले उसके बाद Submiited Application पर क्लीक करे।

    • उसके बाद आप Pay एंड book appointment पर क्लीक करे। यहाँ पर आप अपने अपॉइंटमेंट तिथि चुन ले।

    • पेमेंट के बाद आप Psk location अपनी सिटी के अनुसार चुन लें।

    • इसके बाद आप अपनी एप्लीकेशन फॉर्म एवं फीस रशीद का प्रिंट कर ले।

    • और जो दस्तावेज आप का पास हो जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड और शैक्षिक दस्तावेज ओरिजनल एवं फोटो कॉपी अपने अपॉइंटमेंट के दिन साथ लेकर जाये।

पासपोर्ट आवेदन के लिए फीस –

    • नार्मल PASSPORT के लिये 36 पेज के PASSPORT की फीस 1500 / रुपए है ,जबकि 60 पेज के लिये फीस 2000 /रुपए है।

    • तत्काल PASSPORT के लिए 36 पेज के PASSPORT की फीस 3500 / रुपए है ,जबकि 60 पेज के लिये फीस 4000 /रुपए है।

निचे दिए लिंक के माध्यम से आप fee Calculate कर सकते है – Fee Calculate

आवेदन करें के कितने दिनों में पासपोर्ट प्राप्त हो जाता हैं –

    • यदि आप ने तत्काल में आवेदन किया है तो PASSPORT आवेदन की पुस्टि होजाने के 7 दिन के भीतर प्राप्त हो जाता हैं। यदि आप ने सामन्य तरीके से आवेदन किया है तो पुलिस वेरफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद प्राप्त हो जाता हैं।

पासपोर्ट के लिए आवेदन कहाँ से करें ?

    • PASSPORT के लिये आप जैसे की मैंने बतया की आप PASSPORT की अधिकारी वेबसाइट passportindia.gov.in की वेबसाइट पर जा कर स्वयं कर सकते हैं। यदि आप घर से नहीं कर पा रहे है तो आप पासपोर्ट सेवा केंद या नजदीकी डाकखाने या आप के आप जान सेवा केंद्र (C SC) से भी कर सकते है। नजदीकी CSC सेण्टर – CSC LOCATOR

पासपोर्ट आवेदन हेतु – CLICK HERE

पासपोर्ट लॉगिन हेतु – CLICK HERE

पासपोर्ट सेवा केंद्र – CLICK HERE

Rudrakash

Share
Published by
Rudrakash

Recent Posts

मुख्यमंत्री युवा उधमी विकास योजना

    विषय - मुख्यमंत्री युवा उधमी विकास  मुख्यमंत्री युवा उधमी विकास योजना  क्या है…

4 days ago

कन्या सुमंगला योजना प्रत्येक बेटी को उत्तरप्रदेश सरकार देगी 25000/-रुपए

कन्या सुमंगला योजना क्या हे ? यह योजना उत्तरप्रदेश सरकार की एक ऐसी योजना हैं…

8 months ago

CSC (जनसेवा केंद्र) सेंटर कैसे खोले ?

CSC(जनसेवा केंद्र) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया - CSC का पूरा नाम कॉमन सर्विस सेण्टर हे। COMMON…

8 months ago

बिजली कनेक्शन आवेदन कैसे करे ? How to apply eletricity connecation?

बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें ? How to apply electricity connecation STEP 1…

8 months ago

M.J.P.R.University Graduation admission 2024-2025

M.J.P.R.University Graduation admission 2024-2025

9 months ago

म्युचुअल फंड एजेंट कैसे बने ?

     विषय - म्युचुअल फंड/MUTUAL FUND   म्युचुअल फंड क्या है  MUTUAL FUND में…

9 months ago