|
---|
पीएम विश्वर्कमा योजना क्या है ? | पीएम विश्वकर्मा (जिसको पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान के रूप में भी जाना जाता है )यह सूक्ष्म लघु और मध्यम मंत्रालय द्वारा लागु की गयी एक योजना है ,जिसमे १८ तरह के पारंपरिक काम शामिल किये गये है। इस के अंर्तगत कामगारों और शिल्पकारों को लोन के साथ साथ स्किल ट्रेनिंग ,डिजिटल ट्रेनिंग करने पर इंसेंटिव जैसे लाभ भी प्रदान किये जाते है. योजना के तहत एप्लीकेशन के वेरिफिकेशन और अप्रूवल के बाद ,आवेदकों को पीएम विश्वकर्मा के तहत विश्वर्कमा कारीगरों के रूप में रजिस्टर किया जाता है। |
PM विश्वर्कमा योजना पात्रता – | आवेदक असंगठित छेत्र /अनआर्गेनाइजर सेक्टर में 18 निश्चित पारम्परिक व्यवसायो में से किसी एक में कारीगर या शिल्पकार के तौर पर काम कर रहा हो।रजिस्ट्रेशन की तारीख को आवेदक की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो जानी चाहिए।आवेदक ने पिछले पांच साल के दौरान स्व-रोज़गार या बिज़नेस डेवलोपमेन्ट के लिए केंद्रीय /राज्य आधरित सम्मान योजनाओ जैसे पीएम स्वनिधि के अंतर्गत लोन न लिया हो।किसी भी सरकारी सेवा (केंद्र/राज्य )में कार्यरत आवेदक और उसके परिवार के सदस्य (पति / पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे )इस योजना के लिए पात्र नहीं है।योजना का लाभ परिवार के अधिकतम एक लोगो के लिये ही मिलेगा। |
पीएम विश्वर्कमा योजनाके लाभ |
|
आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड,मोबाइल नंबर ,राशन कार्ड,(राशन कार्ड न होने की दशा में परिवार के सभी लोगो का आधार ) बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि। |
आवेदन कैसे करे ? | इस योजना का आवेदन आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जा कर करवा सकते है। |
पीएम विश्वर्कमा योजना हेतु आवेदन | CLICK HERE |
पीएम विश्वर्कमा फॉर्म प्रिंट आउट | CLICK HERE |
पीएम विश्वर्कमा फॉर्म संसोधन | CLICK HERE |
पीएम विश्वर्कमाअधिकारीक वेबसाइट (OFFICEL WEBSITE) | CLICK HERE |
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन कैसे करे ?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिये आधार कार्ड ,आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ,पैन कार्ड ,पासबुक चाहिए होगा।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिये कौन पात्र नहीं हैं
विषय - मुख्यमंत्री युवा उधमी विकास मुख्यमंत्री युवा उधमी विकास योजना क्या है…
कन्या सुमंगला योजना क्या हे ? यह योजना उत्तरप्रदेश सरकार की एक ऐसी योजना हैं…
CSC(जनसेवा केंद्र) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया - CSC का पूरा नाम कॉमन सर्विस सेण्टर हे। COMMON…
पासपोर्ट क्या हैं ? PASSPORT के द्वारा यह पता चलता हैं ,की आप की नागरिकता…
बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें ? How to apply electricity connecation STEP 1…
M.J.P.R.University Graduation admission 2024-2025