बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें ? How to apply electricity connecation
STEP 1 – बिजली कनेक्शन आवेदन के लिए सबसे पहले आप बिजली कनेकशन की आधिकारिक वेबसाइट jhatpat.uppcl.org पर जाये।
STEP 2 – उसके बाद बिजली कनेक्शन आवेदन पंजीकरण के लिए FOR NEW REGISTRATION पर क्लिक करें ,उसके बाद आवेदक का नाम ,जन्मतिथि , इ-मेल आई.डी.और मोबाइल नंबर डाले। उसके बाद कैप्चा डाल कर सबमिट करे।
STEP 3 -रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपको एक लॉगिन आई। डी। पासवर्ड प्राप्त होगा।लॉगिन आई.डी. पासवर्ड प्राप्त हो जाने के पश्चात आप बिजली कनेक्शन आवेदन की अधिकारी वेबसाइट (jhatpat.uppcl.org) पर जाकर , लॉगिन में लॉगिन आई.डी. और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना होगा।
STEP 4 -लॉगिन करने के बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आपका स्थाई एवं वर्तमान पता,पिता व माता का नाम ,मोबाइल नंबर ,और अपने दस्तावेज(जो के निचे बिजली कनेक्शन के लिये आवश्यक दस्तावेज हैडिंग में दिया गये हैं )अपलोड करने के बाद सबमिट करें।
STEP 5 – सबमिट करने के पश्चात आप को आप के बिजली के लोड के हिसाब से फीस का ऑप्शन आएगा ,फीस आप नेटबैंकिंग ,डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से पेमेंट करना होगा।
STPE 6– पैम्नेट करने के बाद आप को अपने घर या शॉप पर विजिट करने के लिये तीन तिथियों को चुनना होगा। जो तिथि आप चुनेंगे उन तिथियों में आप के घर या दुकान का निरक्षण होगा।
बिजली कनेक्शन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
1 – आधार कार्ड,पैन कार्ड ,वोटर आई.डी.पासपोर्ट, राशन कार्ड में से कोई एक दस्तावेज
2 -हाउस रजिस्ट्री,किरायानामा ,टेक्स रसीद
3 – सेल्फ-सर्टिफाइड डिक्लेरेशन फॉर्म /बी& ल फॉर्म
4 – BPL कार्ड (यदि हो तो अनिवार्य नहीं हैं )
झटपट पोर्टल से लाभ या मिलने वाली सुविधाएं
1 – आप 1 किलोवाट से लेकर 1000 किलो वाट के बिजली कनेक्शन के लिये आवेदन कर सकते हैं।
२- निरक्षण एवं मीटर लगवाने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार तिथि चुन सकते हे।
3- SMS अलर्ट के माध्यम से आप आपने आवेदन की स्तिथि की जानकारी प्राप्त होती रहेगी।
4 -बिजली कनेक्शन आवेदन के बाद ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा
5 – आप को प्राप्त लॉगिन के माध्यम से अपने आवेदन की जानकारी प्राप्त करते रहेंगे।
6 – झटपट पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिजली कनेक्शन आवेदन के लिए झटपट पोर्टल से कौन आवेदन कर सकता हैं ?
1 – ऐसा कोई भी उपभोक्ता जो उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी हो। इस पोर्टल के माध्यम से बिजली कनेक्शन आवेदन कर सकता हैं।
2– APL एवं BPL राशन कार्ड धारक
3 – कमर्सिअल उपभोक्ता
4 – इंडिस्ट्रियल उपयोगकर्ता
5 – इन्स्टीटूशनल उपभोक्ता
बिजली कनेक्शन रजिस्ट्रेशन की फीस
बिजली कनेक्शन रजिस्ट्रेशन के फीस BPL राशन कार्ड धारको के लिए 10/- रुपए एवं APL राशन कार्ड धारको के लिये 100 /- रुपए हैं। यह फीस सिर्फ रजिस्ट्रेशन के फीस है आप के घर या दुकान का निरक्षण हो जाने के बाद आप को अपने किलोवाट(जितने किलोवाट का आवेदन किया होगा ) के हिसाब से फीस का भुगतान करना होगा।