म्युचुअल फंड एजेंट कैसे बने ?

MUTUAL FUND
 

   विषय – म्युचुअल फंड/MUTUAL FUND

 

म्युचुअल फंड क्या है 

MUTUAL FUND

में कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है और निवेशकों द्वारा जमा किया गया पैसा फंड में से बाजार में निवेश किया जाता हैं। म्युचुअल फंड को AMC (एसेट मैनेजमेंट कंपनियों )द्वारा मैनेज किया जाता हैं। प्रत्येक AMC में कई प्रकार के म्युचुअल फंड स्कीम होती हैं। 

 

म्युचुअल फंड में क्यों निवेश करें ? 

इनकम टैक्स में छूट MUTUAL FUND निवेशकों को इनकम टेक्स की धारा 80C के अंतर्गत छूट मिलती हैं।

निवेश करने में आसानMUTUAL FUND

आप किसी भी दिन (सरकारी छुट्टी या रविवार )खरीद या बेच सकते हैं।  म्युचुअल फंड आप घर बैठे निवेश कर सकते हैं। जबकि FD/PPF या बिमा आप सरकारी छुट्टी या रविवार के दिन नहीं खरीद सकते हैं। म्युचुअल फंड में कोई टाइम का प्रतिबंध नहीं होता है ,जबकि  FD या बिमा में एक टाइम लिमिट होती हैं। 

विकल्प की अधिकताMUTUAL FUND

 में आप काम निवेश कर के भी कई स्टॉक और बॉन्ड लेने   की सुविधा होती हैं। MUTUAL FUND में निवेशकों का पैसा एक जगह निवेश न  कर कई  जगह निवेश किया जाता हैं। ताकि किसी एक जगह मंदी आने पर दूसरे क्षेत्र से लाभ प्राप्त किया जा सके। 

कम फीस – AMC आप के फंड को मैनेज करने के लिए फीस लेती हे जो आप की निवेश का १.5 % से २.5 % तक होता हैं।यह फीस इसलिए काम होती हे क्यों की MUTUAL FUND में कई लोग निवेश करते है इसलिए यह फीस आपस में बट जाती हैं। 

 
पारदर्शिता – MUTUAL FUND

 SEBI द्वारा नियंत्रित होते हैं ,SEBI द्वारा प्रत्येक माह आप के पोर्टफोलियो की जानकारी निवेशकों को दे जाती हैं।

म्युचुअल फंड के लिए आवश्यक दस्तावेज 

    MUTUAL FUND

के लिए निवेशकों  को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं  जोकि निचे दिये गये हैं।

    • आधार कार्ड 

    • मोबाइल नंबर 

    • ईमेल आई.डी.

    • आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।

    • पैन कार्ड 

    • पासबुक या कैंसिल चेक 

www.sarakarigyan.info

म्युचुअल फंड योग्यता –

 

म्युचुअल फंड में निवेश कैसे करें ?

 

 

 

MUTUAL FUND

में कोई भी भारतीय या NRI निवेश कर सकता हैं, ,म्युचुअल फंड में आप न्यूनतम 500 /-रुपए प्रतिमाह आप जमा कर  सकते है MUTUAL FUND में आप प्रति दिन 100/-से भी स्टार्ट कर सकते हैं। 

 

MUTUAL FUND

में निवेश करने के लिये मार्किट में बहुत कंपनी है ,लेकिन में आप एक ऐसी कंपनी के बारे में बता रहा हूँ जहाँ आप को सभी कंपनी एक प्लेटफार्म में मिल जायँगी। जी है यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे है तो आप ZFUND के माध्यम से आप म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। सबसे पहले आप को KYC करनी होगी। KYC के लिये आप के पास आधारऔर पैन कार्ड होना चाहिए ,KYC पूरा होने पर आपको MUTUAL FUND चुनने और भुगतान करने के लिए आप को भुगतान करना होगा। ZFUND के द्वारा आप आसानी से MUTUAL FUND में निवेश कर सकते हैं। 

 

किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओ की सटीक जानकारी के लिये निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आज ही आप हमारे व्हाट्सप चैनल एवं यूट्यूब चैनल  से जुड़े।

JOIN OUR WHATSUAPP CHANEL

JOIN OUR YOUTUBE CHANEL 

Apply for SIP 

CLICK HERE     

BECOME ZFUND AGENT

CLICK HERE   

APPLY FOR MUTUAL FUND DISTRIBUTOR EXAM 

CLICK HERE

NISM OFFICEL WEBSITE

अधिकारीक  वेबसाइट (OFFICEL WEBSITE)

CLICK HERE

Scroll to Top
Sarkarigyan.info