Government Scheme

पीएम विश्वर्कमा योजना हेतु आवेदन / How To Apply Pm Vishwakarma

            विषय – पीएम विश्वर्कमा योजना

पीएम विश्वर्कमा योजना  क्या है ?

पीएम विश्वकर्मा (जिसको पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान के रूप में भी जाना जाता है )यह सूक्ष्म लघु और मध्यम मंत्रालय द्वारा लागु की गयी एक योजना है ,जिसमे १८ तरह के पारंपरिक काम शामिल किये गये है। इस  के अंर्तगत कामगारों और शिल्पकारों को लोन के साथ साथ स्किल ट्रेनिंग ,डिजिटल ट्रेनिंग करने पर इंसेंटिव जैसे लाभ भी प्रदान  किये जाते है. योजना के तहत एप्लीकेशन के वेरिफिकेशन और अप्रूवल के बाद ,आवेदकों को पीएम विश्वकर्मा  के तहत विश्वर्कमा कारीगरों के रूप में रजिस्टर किया जाता है।

PM विश्वर्कमा योजना पात्रता –

आवेदक असंगठित छेत्र /अनआर्गेनाइजर सेक्टर में 18 निश्चित पारम्परिक व्यवसायो में से किसी एक में कारीगर या शिल्पकार के तौर पर काम कर रहा हो। 

रजिस्ट्रेशन की तारीख को आवेदक की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो जानी चाहिए।

आवेदक ने पिछले पांच साल के दौरान स्व-रोज़गार या बिज़नेस डेवलोपमेन्ट के लिए केंद्रीय /राज्य आधरित सम्मान योजनाओ जैसे पीएम स्वनिधि के अंतर्गत लोन न लिया हो।

किसी भी सरकारी सेवा (केंद्र/राज्य )में कार्यरत आवेदक और उसके परिवार के सदस्य (पति / पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे )इस योजना के लिए पात्र नहीं है।

योजना  का  लाभ परिवार के अधिकतम एक लोगो के लिये ही मिलेगा।

पीएम विश्वर्कमा योजना

के लाभ

  • इस योजना के तहत आवेदक को एक डिजिटल आई कार्ड ,पीएम डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

  • पीएम विश्वर्कमा योजना के आवेदक को व्यवसायिक ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण सेंटर्स में ट्रेनिंग दी जायगी।

  • 5 से 7 दिन की ट्रेनिंग के बाद आवेदक को 500 /- रुपए प्रतिदिन के हिसाब से राशि DBT के माध्यम से प्रदान की जायगी। इसके अलावा इच्छुक आवेदक 15 दिन की एडवांस ट्रैनिग के लिये भी आवेदन कर सकते है।

  • इसके अतिरिक्त 15000 /-रुपए की धनराशि औधोगिक उपकरण खरीदने के लिए भी  मिलेंगे।

  • पीएम विश्वर्कमा योजना सभी योग्य आवेदकों को कोलेटरल -फ्री लोन भी प्रदान किया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड,मोबाइल नंबर ,राशन कार्ड,(राशन कार्ड न होने की दशा में परिवार के सभी  लोगो का आधार ) बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि।

आवेदन कैसे करे ?

इस योजना का आवेदन आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जा कर करवा सकते है।

किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी एवं सरकारी योजनाओ की सटीक जानकारी के लिये निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आज ही आप हमारे व्हाट्सप चैनल से जुड़े।

JOIN OUR WHATSUAPP CHANEL

पीएम विश्वर्कमा योजना हेतु आवेदन

CLICK HERE  

पीएम विश्वर्कमा  फॉर्म प्रिंट आउट

CLICK HERE

पीएम विश्वर्कमा  फॉर्म संसोधन

CLICK HERE

पीएम विश्वर्कमा

अधिकारीक  वेबसाइट (OFFICEL WEBSITE)

CLICK HERE

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन कैसे करे ?

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आप पीएम विश्वकर्मा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद आप को अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • सर्वप्रथम आधार से रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर  डालना होगा और आधार नंबर डालना होगा कैप्चा डालकर सबमिट करना होगा।
  • आधार वेरिफाई करना होगा उसके बाद आपको जो डिटेल मांगी है जैसे आपका पता पेन नंबर ,आप क्या काम करते है ,आप की बैंक पासबुक की जानकरी।
  • यदि आप लोन चाहते हे  तो एक ऑप्शन आ रहा होगा। उसमे यस करने के बाद १ लाख तक जितना भी लोन आप चाहते हे उतना अमाउंट आप दाल देंगे।
  • इसके पश्चात आप फॉर्म को सबमिट कर देंगे।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिये आधार कार्ड ,आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ,पैन कार्ड ,पासबुक चाहिए होगा। 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिये कौन पात्र नहीं हैं

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिये वह व्यक्ति या उसकी फॅमिली में किसी ने  प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन या मुद्रा लोन ले रखा हे वह व्यक्ति इस योजना के लिये पात्र नहीं है.
  • इस योजना के लिए कोई भी सरकारी एवं अर्धसरकारी व्यक्ति पात्र नहीं है।
Rudrakash

Recent Posts

बिजली कनेक्शन आवेदन कैसे करे ? How to apply eletricity connecation?

बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें ? How to apply electricity connecation STEP 1…

5 days ago

M.J.P.R.University Graduation admission 2024-2025

M.J.P.R.University Graduation admission 2024-2025

1 week ago

म्युचुअल फंड एजेंट कैसे बने ?

     विषय - म्युचुअल फंड/MUTUAL FUND   म्युचुअल फंड क्या है  MUTUAL FUND में…

2 weeks ago

आभा कार्ड बनाये घर बैठे वो भी सिर्फ 5 मिनट में / Apply ABHA Card Just in 5 Minute

   विषय - आभा कार्ड /ABHA कार्ड  आभा कार्ड  क्या है  आभा कार्ड १४ डिजिट…

1 month ago

आयकर रिटर्न कैसे भरे ? / INCOME TAX RETURN ONLINE

   विषय - आयकर रिटर्न / INCOME TAX RETURN आयकर रिटर्न क्या है ? आयकर…

1 month ago

आधार उधोग हेतु आवेदन / MSME Registration online

   विषय - आधार उधोग हेतु आवेदन / MSME Registration आधार उधोग क्या है  आधार…

1 month ago