फैमिली आई. डी.- एक परिवार एक पहचान

फैमिली आई. डी.
 

             विषय –   फैमिली आई. डी. एक  परिवार  एक पहचान

फैमिली आई. डी.

क्या है 

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिये  Family आई. डी

एक  परिवार  एक पहचान

योजना लागु की हैं। इस योजना के तहत राज्य सरकार राज्य में प्रत्येक परिवार की विशिस्ट पहचान जारी करेगी,जो बदले में उन व्यक्तियों को योजनाओ /सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी  जो पात्र हैं लेकिन लाभ से बहार है। 

फैमिली आई. डी पात्रता 

 

 

 ऐसा प्रत्येक व्यक्ति जो राशन कार्ड के पात्र नहीं है वह पोर्टल पर जाकर  FAMILY आई. डी के लिए आवेदन कर सकते है। 

 ऐसा प्रत्येक व्यक्ति जो राशन कार्ड के पात्र नहीं है, वह पोर्टल पर जाकर  फॅमिली आई. डी के लिए आवेदन कर सकते है। 

 

 

फैमिली आई. डी. बनवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश –

 

  • रजिस्ट्रेशन हेतु परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना चाहिये ,साथ ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड होना चाहिये मोबाइल OTP के माध्यम से ही परिवार के सभी व्यक्त्यिओ की KYC होगी.

      • ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड है उनकी राशन कार्ड संख्या ही परिवार आई डी होगी उनको आवेदन करने की जरूरत नहीं है। 

  • ऐसे व्यक्ति जो पहले से किसी ओर परिवार में जुड़े हुए है उनको किसी अन्य परिवार में नहीं जोड़ा जायगा। 

www.sarkarigyan.info

फैमिली आई. डी.

योजना का आवेदन कैसे करे 

FAMILY ID के लिए आप  किसी भी COMMON SERVICE CENTER (CSC)  सेंटर या नजदीकी जन सेवा केंद्र  में जाकर कर सकते है.

किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी एवं सरकारी योजनाओ की सटीक जानकारी के लिये निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आज ही आप हमारे व्हाट्सप चैनल से जुड़े। 

JOIN OUR WHATSUAPP CHANEL

Apply Family ID  

CLICK HERE     

Track Application Status  

CLICK HERE   

Login Family ID      

PRint Family ID Card     

CLICK HERE   

CLICK HERE

 Family ID

अधिकारीक  वेबसाइट (OFFICEL WEBSITE)

CLICK HERE  

Scroll to Top
Sarkarigyan.info