ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. क्या है
|
Driving Licence
आई. डी. पैनकार्ड,आधार कार्ड पासपोर्ट इत्यादि दस्तावेजो की तरह एक वेध आई.डी. प्रूफ हैं ,जिसके द्वारा आप टू व्हीलर या फोर व्हीलर फोर व्हीलर थ्री व्हीलर या अन्य कोई भी चला सकते हैं। इसका प्रयोग आप एड्रेस प्रूफ के रूप में भी कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति का बनाया जाता हैं।
|
ड्राइविंग लाइसेंस किस के लिए जरुरी हैं
|
प्रत्येक उस महिला /पुरष के लिए अनिवार्य हे जो कोई भी टू व्हीलर या फोर व्हीलर थ्री व्हीलर या अन्य कोई भी वाहन चलता हैं।
|
ड्राइविंग लाइसेंस के आवश्यक दस्तावेज –
|
ड्राइविंग लाइसेंस
के लिए आधार कार्ड ,आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य हैं ,यदि आप के आधार कार्ड मैं मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड नहीं है ,तो आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। यदि आप शिक्षित हे तो आप को आपके हाईस्कूल (10th ) का दस्तावेज लगाना अनिवार्य हैं। ड्राइविंग लाइसेंस के लिये ब्लड ग्रुप की जानकारी भी होना चाहिये ,ब्लड ग्रुप की जानकारी देना अनिवार्य नहीं हैं।
|