CSC (जनसेवा केंद्र) सेंटर कैसे खोले ?

  • CSC का पूरा नाम कॉमन सर्विस सेण्टर हे। COMMON SRVICE CENTER (CSC) रजिस्ट्रेशन के लिए आप को सर्वप्रथम CSC की आधिकारिक वेबसाइट www.register.csc.gov.in पर जाए,यदि आप संस्थागत vle हे तो इस पंजीकरण लिंक का प्रयोग करे ,यदि आप व्यक्तिगत vle हे तो csc.registercsccloud.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन करें। COMMON SRVICE CENTER रजिस्ट्रेशन के लिए TEC सर्टिफकेट होना अनिवार्य हैं।TEC सर्टिफकेट का मतलब है (TELECENTRE ENTREPRENEUR CERTIFICATE) TEC सर्टिफकेट के लिये आप को TEC की अधिकारी वेबसाइट cscentrepreneur.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। कुछ इस तरह का फॉर्म खुल कर आएगा।
  • TELECENTRE ENTREPRENEUR CERTIFICATE रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आप को 1479/- रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आप को TEC की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन का बाद आप को अपने ASSINMENT पूरा करना होगा ,उसके बाद आप को एक एग्जाम देना होगा। एग्जाम हो जाने के बाद आप को एक सेर्टिफिकेट प्राप्त होगा। सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद CSC(जनसेवा केंद्र) COMMON SRVICE CENTER (CSC) के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • आप गेट STARETD पर क्लिक करेंगे। उसके बाद आप से TEC सर्टिफकेट नंबर डालने को कहेगा। TELECENTRE ENTREPRENEUR CERTIFICATE सर्टिफिकेट नंबर डालने के बाद VALIDATE पर क्लीक करेंगे।
  • VALIDAT पर क्लीक करते ही आप की व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम और डेट ऑफ़ बर्थ शो होने लगेगी
  • उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर .डालकर OTP वेरिफकशन करना होगा।
  • उसके बाद आप को अपने फादर नाम मदर नाम और अपना परमानेंट पता डालना होगा।
  • उसके पश्चात आप को अपने ऑफिस/दुकान का पता डालकर कैप्चा डालकर नेक्स्ट पर क्लीक करेंगे।
  • नेक्स्ट पेज पर जाने का बाद आप बैंक डिटेल भरनी होगी।
  • सब डिटेल भरने के बाद आप को अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • अंत में आप अपने फॉर्म की सम्पूर्ण डिटेल एक बार चेक कर ले। उसके बाद सबमिट डिटेल पर जाकर सबमिट कर दे।
  • उसके बाद आप DOWNLOAD CSC APP करने के बाद GEOTAGGED वीडियो अपलोड करनी होगी।
  • इस तरह से आप CSC(जनसेवा केंद्र) रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस तरह से आप CSC(जनसेवा केंद्र) रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस तरह की महत्वपूर्ण जानकरी के लिये आप देखते रहे sarkarigyan.info

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इ-मेल आई.डी.
  • TEC सर्टिफिकेट ( TELECENTRE ENTREPRENEUR CERTIFICATE)
  • अधिकतम शैक्षिक योग्यता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Sarkarigyan.info