प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि/ PM Kisan Samman Nidhi

PM किसान सम्मान निधि
 

                 विषय – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्या है 

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऎसे योजना है जिसके द्वारा सरकार किसान को 6000 /- रुपए प्रति वर्ष  देती है। इस पहल की घोसणा 1 फरवरी 20 19 को पियूष गोयल द्वारा की गयी थी। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पात्रता 

 

 

 ऐसा प्रत्येक परिवार जिसके पास कृषि योग्य भूमि है वह इस योजना के लिए पात्र है एक परिवार में पति एवं पत्नी दोनों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सिर्फ पति या पत्नी में से किसी एक को लाभ मिलेगा। 

 

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु कौन पात्र नहीं है  –

 

इस योजना से उन किसानो को बहार रखा गया है जो आयकर अधिनियम के अंतर्गत आते है ,जो सरकारी कर्मचारी है ,या रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है। या जो वकील ,डॉक्टर है वो भी इस योजना के पात्र नहीं हैं। 

www.sarkarigyan.info

PM किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन कैसे करे- 

 

PM किसान सम्मान निधि के लिये आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है,या आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र /CSC से भी आवेदन कर सकते है. 

किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी एवं सरकारी योजनाओ की सटीक जानकारी के लिये निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आज ही आप हमारे व्हाट्सप चैनल से जुड़े। 

JOIN OUR WHATSUAPP CHANEL

 

Apply PM Kisan Nidhi –

CLICK HERE     

PM Kisan KYC –

CLICK HERE   

Know Your Registration Number –

CLICK HERE   

PM Kisan

अधिकारीक  वेबसाइट (OFFICEL WEBSITE)

CLICK HERE  

Scroll to Top
Sarkarigyan.info