उत्तरप्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र
कैसे बनाये
|
उत्तरप्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र
आप UP POLICE की आधिकारिक वेबसाइट UPPOLICE.GOV.IN से या UPCOP एप से आप घर बैठे या नजदीक जान सेवा केंद्र से बनवा सकते हैं।
UP Police Verfication Certificate के लिए सर्वप्रथम आप गूगल प्ले स्टोर से UPCOP एप इंसटाल करे।
ऐप इंसटाल हो जाने के बाद आप को सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लीक करना होगा।
सर्विस वाले ऑप्शन पर करैक्टर सर्टिफिकेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। SIGN UP वाले ऑप्शन पर क्लीक करने के बाद आपको आपना नाम ,मोबाइल नंबर ईमेल आई.डी. अकाउंट क्रिएट करना होगा।
अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप को मोबाइल नंबर पासवर्ड या OTP के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करने के बाद आप को अपना एड्रेस और फोटो अपलोड करना होगा .फोटो, एड्रेस अपलोड करने के बाद आप को एक रजिस्ट्रेशन नबर प्राप्त होगा .
रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होने के बाद आप को नेटबैंकिंग या UPI डेबिट कार्ड या क्रेड कार्ड के माध्यम से 50 रुपए शुल्क जमा करना होगा।
U.P Police Cheracter Certificate आप १० से १५ दिन के बाद UPCOP से SERCH YOUR APPLICATIO STATYS/DOWNLOAD के माध्यम से आप अपने सर्टिफिकेट का स्टेटस व U.P Police Cheracter Certificate डाउनलोड कर सकते है।
Type Of Service में आप Character Certifcate वाला ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे। ईयर में जिस ईयर में आपने आवेदन किया होगा वो ईयर सेलेक्ट करेंगे।इसके बाद आप सर्च वाला ऑप्शन पर क्लिक करके सर्च करेंगे।
|