उत्तरप्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र हेतु आवेदन। Apply Online Police Cheracter Certficate?

 

      विषय – उत्तरप्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र

U.P.POLICE वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण क्या है ?

U.P Police Cheracter Certificate

के  द्वारा किसी व्यक्ति के पुलिस रिकॉर्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होती हैं। उत्तरप्रदेश सरकार  द्वारा अब उत्तर प्रदेश पुलिस सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य कर दिया गया हैं। 

 

U.P.POLICEचरित्र प्रमाण पत्र किस के लिए जरुरी हैं 

U.P Police Cheracter Certificate

 की  आवश्यकता किसी प्राइवेट कंपनी में नोकरी के लिए पड़ती हैं। 

पीसीसी की आवश्यकता यदि कोई व्यक्ति कमरा किराये पर लेता हे तो भी पड़ती हैं। 

पीसीसी का प्रयोग व्यक्ति दस्तावेज के रूप में भी कर सकता हैं। 

 

U.PPOLICE चरित्रप्रमाण पत्र के लिएआवश्यक दस्तावेज 

उत्तरप्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदनकर्ता को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं  जोकि निचे दिये गये हैं।

    • आधार कार्ड 

    • मोबाइल नंबर 

    • ईमेल आई.डी.

    • एक पासपोर्ट साइज फोटो 

www.sarakarigyan.info

उत्तरप्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र

कैसे बनाये 

उत्तरप्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र

आप  UP POLICE   की आधिकारिक वेबसाइट UPPOLICE.GOV.IN से या UPCOP एप से  आप घर बैठे या  नजदीक जान सेवा केंद्र से  बनवा सकते हैं।

UP Police Verfication Certificate के लिए सर्वप्रथम आप गूगल प्ले स्टोर से UPCOP एप इंसटाल करे। 

ऐप इंसटाल हो जाने के बाद आप को सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लीक करना होगा।

सर्विस वाले ऑप्शन पर करैक्टर सर्टिफिकेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। SIGN UP वाले ऑप्शन पर क्लीक करने के बाद आपको आपना  नाम ,मोबाइल नंबर ईमेल आई.डी. अकाउंट क्रिएट करना होगा।

अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप को मोबाइल नंबर पासवर्ड या  OTP  के माध्यम से लॉगिन  करना होगा। 

लॉगिन करने के बाद आप को अपना एड्रेस और फोटो अपलोड करना होगा .फोटो, एड्रेस अपलोड करने के बाद आप को एक रजिस्ट्रेशन नबर प्राप्त होगा .

रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होने के बाद आप को नेटबैंकिंग या UPI   डेबिट कार्ड या क्रेड कार्ड के माध्यम से 50  रुपए शुल्क जमा करना होगा।

U.P Police Cheracter Certificate आप १० से १५ दिन के बाद UPCOP से SERCH YOUR APPLICATIO STATYS/DOWNLOAD के माध्यम से आप अपने सर्टिफिकेट का स्टेटस व U.P Police Cheracter Certificate डाउनलोड कर सकते है।

 

 Type Of Service में आप Character  Certifcate वाला ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे। ईयर में जिस ईयर में आपने आवेदन किया होगा वो ईयर सेलेक्ट करेंगे।इसके बाद आप सर्च वाला ऑप्शन पर क्लिक करके सर्च करेंगे। 

 

किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी एवं सरकारी योजनाओ की सटीक जानकारी के लिये निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आज ही आप हमारे व्हाट्सप चैनल एवं यूट्यूब चैनल  से जुड़े। 

JOIN OUR WHATSUAPP CHANEL

JOIN OUR YOUTUBE CHANEL 

Apply for UP POLICE CHARECTER CERTIFICATE

CLICK HERE     

UP COP APP

CLICK HERE   

Print Charecter Certificate

CLICK HERE   

Up Police Charecter Certificate

अधिकारीक  वेबसाइट (OFFICEL WEBSITE)

CLICK HERE  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Sarkarigyan.info